Headlines

डीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


*लाउड स्पीकर परमिशन से लगाए और मानक के अनुसार ही बजाए: डीएम
*किसी धर्म केपर सोशल साइट्स एवं जगहों पर अनावश्यक टीका टिप्पणी पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आगामी त्योहारों अच्छी बिजली, पानी आपूर्ति कराने की मांग की। मंदिरों के आसपास पुलिस चौकसी बढ़ाने के साथ साथ मंदिरो के आसपास लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की। रोड अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों पर चालान की कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी। आपराधिक लोगों के ऊपर मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। लाउड स्पीकर परमिशन से लगाए और मानक के अनुसार ही बजाए। किसी धर्म के ऊपर सोशल साइट्स एवं जगहों पर अनावश्यक टीका टिप्पणी ना की जाए अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। त्योहारों पर सभी गतविधि परमिशन लेकर ही करें, ताकि लॉयन ऑडर बरकरार रहे। आगामी त्योहारों को खुशी से मनाए और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे। आगामी त्योहारों पर विद्युत, पानी, सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। धर्म गुरुओं से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। आगामी त्योहारों पर किसी प्रकार समस्या नहीं होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, समस्त पदाधिकारी, धर्मगुरु संभ्रांत नागरिक संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *