फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छोटी जेल क्रॉसिंग पर देर शाम जाम लग गया। जिससे करीब एक घंटा लोग वाहन में जूझते रहे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के छोटी जेल क्रॉसिंग पर बुधवार को रात्रि करीब ८ बजे जाम लग गया। इस दौरान कई गाड़ी चालकों में विवाद उत्पन्न हो गया। हालांकि घटना की सूचना फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दी गयी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची। तकरीबन एक घंटे बाद जाम खुल सका, तब कहीं यातायात सामान्य हो सका। लोगों का कहना था कि यातायात पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह मौके से गायब हो गयी। बताते चलें कि इस क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति देखने को मिलती है। जब कोई ट्रेन गुजरती, तो उसके १०-१५ मिनट ही गेट बंद कर दिया जाता है। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं।
छोटी जेल क्रासिंग पर एक घंटे तक जाम में जूझे लोग
