Headlines

पांच दिन से लाइट गुल होने पर मोहल्ले के लोगों ने चार घंटे रोड किया जाम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसआर कोल्ड नेकपुर कला के पास मोहल्लेवासियों ने 5 दिन से लाइट ना आने पर मोहल्लेवासियों ने रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बीते करीब पांच दिनों से बिजली खराब है, लेकिन बिजली विभाग ने टीम भेजकर बिजली को ठीक करना मुनासिब नहीं समझा। जिससे लोगों रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया और वह सड़कों पर उतर आये और जाम लगा दिया। मोहल्ले के रहने वाले अभय त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी, यश चतुर्वेदी, अंशु त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, शिवम मिश्रा, राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसडीओ बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे मोहल्ले के लोगों में अधिकारियों के प्रति काफी रोष देखा गया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली न आने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। इसके अलावा बिजली के उपकरण शोपीस बने हुए हैं। साथ ही मोबाइल आदि भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही बिजली व्यवस्था बहाल न हुई, तो वह फिर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। काफी हंगामे के बाद कर्नलगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के लोगों का समझाया, लेकिन लोग उनकी एक बात सुनने को तैयार नहीं हुए। बाद में लोगों ने नारेबाजी कर जाम खोल दिया। इस मौके पर नेकपुर कला के अभय त्रिवेदी, हिमांशु द्विवेदी, यश चतुर्वेदी, अर्पित मिश्रा, आशू त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, शिवम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राजीव वर्मा, राघवेंद्र सिंह आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *