Headlines

महर्षि कश्यप व गुहराज निषाद की जयंती पर समाज के लोग हुए सम्मानित

सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यक्रम में लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित पवन ऑयल मिल कंपाउंड में महर्षि कश्यप-महाराज गुहराज निषाद की जयन्ती समारोह का आयोजन निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के द्वारा आयोजित किया गया। सभी ने महर्षि कश्यप एवं महाराज निषादराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि आचार्य विज्ञान स्वरूप महाराज बाल ब्रहृमचारी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता समाजसेवी मूलचन्द्र बाथम ने की। साथ ही कश्यप समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। अंकुश कश्यप ने युवाओं को अपनी प्रतिभाओं के द्वारा समाज के लोगों को प्रेरित करने का आवाह्न किया। श्रीराम ने अपने विचारों से समाज का मार्गदर्शन किया और सभी को शिक्षित और संगठित होकर चलने को कहा। समाजसेवी नारद कश्यप ने युवाओं से कहा कि खुद को परखें और जीवन में अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने का प्रयास करें। मुख्य अतिथि ने समाज के सभी व्यक्तियों से कहा कि सभी लोग अपने धर्म, संस्कृति और समाज को पहचाने और उसके प्रति निष्ठावान रहें, आवश्यकता पडऩे पर तन-मन-धन से समाज का सहयोग करें। सांसद मुकेश राजपूत ने महर्षि कश्यप के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में ढालने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा कि कश्यप समाज के सभी भाई बहन हमारे अपने है और जब कभी आवश्यकता पड़ेगी मैं उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। अमरनाथ कश्यप ने महर्षि कश्यप एवं महाराज निषादराज के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे मूलचंद्र बाथम ने कहा कि युवा शक्ति में जोश और उमंग का सैलाव होता है। पुरानी कहावत है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, आप सभी लोग युवा शक्ति का साथ दें ये समाज की दिशा और दशा बदलने का हौंसला रखते हैं। अनिल कश्यप जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा साथी हमारे साथ आएं हम राजनैतिक और सामाजिक रूप से समाज को पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य हस्त शिल्प पुरस्कार से सम्मानित अंकुश कश्यप को समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी। कार्यक्रम में जंगाली बाथम, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भईयन मिश्रा, सुरेश कश्यप, राजकुमार वर्मा, सतीश बाथम, महिपाल कश्यप, अरविंद कश्यप, कुलदीप कश्यप, राकेश बाथम, राजवती बाथम, अभिषेक बाथम, दुर्गेश कश्यप, जेके बाथम, जितेंद्र कन्नौजिया, अंकुश कश्यप, नितिन कश्यप, अजीत बाथम, मुनेश कश्यप, मूलचन्द्र बाथम, सुरेन्द्र कश्यप, मौजी राम, कैलाश शंकर कन्नौजिया, सर्वेश कश्यप, सागर कश्यप, अजीत बाथम, बाबूराम कश्यप, इंद्र कश्यप, सौरव, ज्ञानेंद्र कश्यप, सचेंद्र कश्यप, राय सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन संजीव बाथम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *