फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में घुसकर मारपीट व जानमाल की धमकी देने के मामले में पीडि़त ने दंपत्ति सहित चार लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला ग्वालटोली कोतवाली फतेहगढ़ निवासी श्याम किशोर यादव पुत्र रामस्वरूप यादव जो कि न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। दायर की याचिका में दर्शाया कि मोहल्ले के संजय मिश्रा पुत्र रामभरोसे व उनका पुत्र राजू मिश्रा, उनकी पत्नी अनीता व पुत्रवधू आरती मिश्रा की मेरे घर के दरवाजे के सामने से बिजली की केबिल खुली हुई निकली है। जिसे मैंने हटाने को कहा तो कहा कि केवल नहीं हटेगी। मैंने कहा कि कभी इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी को लेकर रंजिश मानने लगे। 25 जून को 12 बजे छत पर बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी का बच्चा कन्हैया भी खेलने आया। मैंने व मेरे परिजनों ने कन्हैया से कहा बेटा मेरे छत पर बाउंड्री नहीं है, इसलिए अपने घर खेलों। इसी बात से संजय मिश्रा, राजू मिश्रा, अनीता, आरती एकराय होकर दरवाजे पर आए और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे कहा कि चपरासी तेरे दिमाग ज्यादा खराब हो गए हैं। तूने मेरे बच्चे को छत पर से भगा दिया। आज तुझे नहीं छोड़ेंगे नहीं। एकराय होकर घर में घुस आए और मेरी पत्नी को लातघूसोंं से बुरी तरह मारा-पीटा व संजय, राजू ने बदनियति से जमीन पर पटक दिया और धमकी दी कि तुझे और तेरे परिवार को मोहल्ले में नहीं रहने देंगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिन्होंने बचाया। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये। कोतवाली में शिकायत की पर पुलिस ने मेरी फरियाद नहीं सुनी।
घर में घुसकर मारपीट के मामले में दंपत्ति सहित चार पर याचिका दायर
