फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी दस्तावेज तैयार करके मकान पर कब्जा व फर्जी दखिल खारिज करा लेने के मामले में पीडि़ता ने ईओ रपालिका समेत आठ लोगों के विरूद्ध अधिवक्ता के माध्यम सीजेएम न्यायालय में याचिका दायर की गयी। जिसमे पीडि़ता फरजाना पत्नी आरिफ निवासी मोहल्ला नक्कारचियान मऊदरवाजा ने कहा कि पीडि़ता के पति आरिफ के नाम मोहल्ला नक्कारचियान में एक मकान है। इस मकान के दस्तावेज बनवाकर मोहल्ले के ही अममद पुत्र मोहम्मद ने ईओ से मिलीभगत कर फर्जी कागजात बनवा लिए व व पीडि़ता के मकान को अपने नाम करवा लिया। बीते 14 मई को अहमद पुत्र मोहम्मद अपने पुत्रों इकबाल, रिजबान, कल्लू, बादल, शिबू, फेमिदा पत्नि भोले के साथ कब्जा करने की नियत से निर्माण कराने पहुंचे। विरोध करने पर पीडि़ता की पिटाई कर दी गई। पीडि़ता रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने गई लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। तब पीडि़ता ने न्यायालय में याचिका दायर की।
ईओ समेत 6 के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर
