फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फिक्स के नाम पर ठगी करने के मामले में वीरेंद्र चतुर्वेदी पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़ ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुरजीत प्रधान पोस्टमास्टर, दीनबंधु पांडेय डाक अधीक्षक व दो अज्ञात सभी तैनाती बड़ा डाकखाना फतेहगढ़ के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि 9 मई 2025 सुबह मेरे परिचित सुरजीत प्रधान पोस्टमास्टर मेरे लडक़े से जो कचहरी में वकालत करते हैं उनके चैंबर में आए और दो लाख रुपए फिक्स करने के लिए ले गए। उसके चार दिन बाद दो लाख रूपये मेरी लडक़ी के नाम फिक्स करने के लिए ले गए। एक सप्ताह के बाद फिक्स के कागज देने को कहा था। जब एक सप्ताह बीत जाने के बाद उनसे कागज मांगे, तो टाल मटोल करने लगे। 29 मई को समय करीब 2:30 बजे दिन में बड़े डाकखाने गया और प्रधान पोस्टमास्टर सुरजीत से अपने चार लाख रुपए मांगे, तो वह गाली-गलौज करने लगे। वहीं तैनात दो कर्मचारी आ गए वह भी कहने लगे जो चाहो कर लो और कहने लगे उन्होंने रुपए डाक अधीक्षक दीनबंधु पांडेय को दे दिए हैं। उनसे वसूल करो जाकर। पीडि़त उक्त घटना के संबंध में कोतवाली गया, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजा। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, तब पीडि़त ने न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की।
डाक अधीक्षक व पोस्ट मास्टर सहित चार कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर
