मंदबुद्धि भाई से भूमि का बैनामा लिखवा लेने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई के हिस्से की भूमि गांव के 8 लोगों ने सब रजिस्टार अमृतपुर से सांठगांठ कर कूटचरित दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करा लेने व बल प्रयोग कब्जा करने के प्रयास के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीडि़त ने न्यायालय में याचिका दायर की। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम गौरव पुरवा निवासी रामदेव पुत्र शिवमंगल सिंह ने दायर की याचिका में दर्शाया कि मेरा भाई राम लखन जोकि पूर्ण रूप से मंदबुद्धि है। जिसका इलाज कराया जाए। इस दौरान आगरा मेंटल हॉस्पिटल से पूर्ण रूप से पागल करार देते हुए चिकित्सक द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया। उसके बावजूद हरिशंकर, शिवशंकर जो कि खातेदार भूमि में हैं। कविता पत्नी अमित मिश्रा अल्लाह नगर उर्फ बढ़पुर, ज्ञान प्रकाश पुत्र अशर्फीलाल, शिव शंकर पुत्र वेदप्रकाश निवासीगण सरह कोतवाली फतेहगढ़, रामकुमार पुत्र सौदान सिंह फतेहगढ़, अनोखेलाल पुत्र पातीराम निवासी सरह कोतवाली फतेहगढ़, उपेंद्र पुत्र शिवमंगल निवासी भुडिय़ा भेड़ा थाना राजेपुर, सिपाही पुत्र रामनाथ, सुधीर पुत्र कन्हैयालाल निवासी सरह कोतवाली फतेहगढ,़ अमृतपुर सब रजिस्टार इसमें शामिल है। कूट चरित दस्तावेज तैयार कर मेरे पागल भाई को ले जाकर 17 दिसंबर 2018 को विक्रय पत्र लिखा लिया। मेरे द्वारा की गई आपत्तियों उस सब रजिस्टार ने दरकिनार कर विक्रय पत्र लिख दिया। 21 फरवरी व उसके बाद 29 जून को भूमि पर कब्जा करने आए मना करने पर जानमाल की धमकी दी। स्थानीय पुलिस से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सबरजिस्टार सहित नौ पर याचिका दायर
