सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, शव का भरा पंचनामा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डबल डेकर बस से घर आ रहे पेट्रोल पम्प कर्मी की लाश सीट पर मिली। उसके सिर पर चोट थी और जीभ भी बाहर निकली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद हरदोई के हरपालपुर नयागाँव निवासी 45 वर्षीय रामवरन यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव गुडग़ाँव के हीरोहोंडा चौराहे स्थित एक पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन का कार्य करता था। रामवरन की बहन सत्यवती निवासी सितवनपुर नवाबगंज ने बताया कि बीते बुधवार को रात लगभग 9:30 बजे वह डबल डेकर बस से गुडग़ांव से फर्रुखाबाद आने के लिए बैठा। सुबह जब बस गुरुवार को 9:30 बजे थाना कादरी गेट के ग्राम सातनपुर मन्दिर के सामने अड्डे पर पहुंची। जिसमे सभी सवारियां उतर गयीं। जब चालक विवेक पुत्र हवलदार व परिचालक चन्दन पुत्र वीर सिंह निवासी भरपुर अलीगंज एटा ने गाड़ी को देखा, तो रामवरन का शव सीट पर पड़ा था। उसके सिर में चोट लगी थी। चालक विवेक ने डायल 112 पर फोन किया। जिसके बाद कार्यवाही थानाध्यक्ष कादरीगेट कामता प्रसाद, आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से सम्पर्क किया तो परिजन मौके पर आये। मृतक रामवरन का विवाह नहीं हुआ था। वह तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
डबल डेकर बस से आ रहे पेट्रोल पम्प कर्मी की लाश बस की सीट पर मिली
