उन्नाव, समृद्धि न्यूज। जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 250 के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पिकअप में सवार दो लोग केबिन में फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने गैस कटर से पिकअप को काटकर शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अयोध्या जनपद के चंदौरा गांव निवासी पिकअप चालक बेचूलाल 45 वर्ष और रुदौली के अरिहार गांव निवासी रमेश कुमार 40 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे।