अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। शासन प्रशासन की तमाम जागरुकता के बाद भी सडक़ दुर्घटनायें कम नहीं हो रही हैं। ऐसा ही एक हादसा थाना अमृतपुर क्षेत्र के परमापुर के निकट घटा। तेज रफ्तार पिकअप रात्रि लगभग 12.00 बजे के करीब विद्युत पोल को तोड़ती हुई नीम के पेड़ में जा घुसी। जिससे मौके पर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पिकअप मे 9 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 7 घायल हो गये। पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज विमल कुमार मौके पर पहुंचे तथा घायलों से जानकारी ली, तो पता चला जिला बदायूं थाना उझानी के गांव बरीक नगला से अजीत पुत्र रामलाल के पुत्र की बारात जिला गाजीपुर थाना मर्दा गांव सरहा पवनपुर जा रही थी। ड्राइवर तेज पिकअप चल रहा था। इसके कारण दुर्घटना हो गई। घायलों में साधुराम पुत्र रामप्रसाद, छोटेलाल पुत्र तीरमपाल, वासुदेव पुत्र गोविंद, राजपाल पुत्र सूबेदार, अमर सिंह पुत्र रामलाल, प्रेमराज पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बरीक नगला तथा पिकअप मालिक अजीत पुत्र मनोहर लाल गांव रनऊ थाना उझानी का निवासी है। गंभीर रूप से घायलों को चौकी इंचार्ज ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा है। इनमें से घायल छोटेलाल, प्रेमराज को गंभीर अवस्था में ड्यूटी पर तैनात सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आरिफ ने जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि पांच व्यक्ति घायल थे। उन्हें लाया गया। जिनमें दो निजी अस्पताल इलाज हेतु अपनी मर्जी से चले गए। वहीं मौका पाकर घटनास्थल से पिकअप चालक नरेंद्र गांव तिलिया निवासी मौके से भाग गया। थाना कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर पांचाल ने बताया है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।