बैठक के दौरान मोबाइल चलाने में व्यस्त रहे उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का निवेशकों को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। 35 निवेशकों को जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह व भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सम्मानित किया।

जनपद में 142 परियोजना को रजिस्टर्ड किया गया। जिनमें से 48 परियोजना धरातल पर हैं। फर्रुखाबाद से 10 से अधिक निवेश करने वाले निवेशकों को लखनऊ में सम्मानित किया गया। 35 निवेशकों ने 106 करोड़ 65 लाख रुपए का निवेश किया। ऐसे 35 निवेशकों को जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट परिसर में निवेशकों ने अपने-अपने उत्पादों के काउंटर लगाये। डीएम ने निवेशकों के स्टॉल को देखकर उनसे जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन, सम्मान का माहौल बनाया। जिससे निवेश बढ़ा। फर्रुखाबाद की नमकीन पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी हैं। नमकीन उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। फर्रुखाबाद में नर्सरी की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। यहाँ से पौधे पूरे देश और प्रदेश में भेजे जाते हैं। नर्सरी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जायेगा जिससे देश में फर्रुखाबाद की नर्सरी इंडस्ट्री की पहचान बन सके। भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त ने कहा कि ओडीओपी योजना जिला कारागार में भी अच्छी तरह से चल रही हैं। जेल में बन्द बंदी छपाई कर रोजगार पा रहे हैं। जेल के बंदियों को सक्षम बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के लाइव संबोधन के दौरान कई अधिकारी मोबाइल चलाने में मस्त रहे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की बैठक में मोबाइल पर व्हाट्स एप चलाने में व्यस्त रहे उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन। मुख्यमंत्री डेस्कबोर्ड की रेटिंग में पिछडऩे के बाद भी अपने ढीले रवैए से सुधरने को तैयार नहीं है जिले के जिम्मेदार अधिकारी।
शासन द्वारा प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2023 निवेश कुम्भ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था। निवेश कुम्भ के दौरान जनपद में कुल 142 एमओयू धनराशि 3967.58 करोड़ हस्ताक्षरित किये गये है। कुम्भ में हुए हस्ताक्षरित को धरातल पर लाने हेतु ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी 4.० (भूमि पूजन) का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 48 एमओयू (भूमि पूजन हेतु) कुल निवेश 564.58 करोड़ तैयार हुए है। 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले 13 निवेशकों द्वारा लखनऊ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है, जिनका कुल निवेश 461.93 करोड़ है। 10 करोड़ के कम निवेश करने वाले 35 निवेशकों द्वारा जनपद मुख्यालय पर प्रतिभाग किया गया है, जिनका निवेश 106.65 करोड़ है।