Headlines

वाणी विनायक संस्था द्वारा होली मिलन के साथ हुआ काव्योत्सव

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सामाजिक साहित्यिक संस्था वाणी विनायक के तत्वावधान में होली मिलन काव्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाल सराय स्थित कलमकार भवन में आयोजित काव्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित, सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदु, डॉ0 संतोष पाण्डेय, राज गौरव पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सर्वप्रथम स्वागत गीत प्रस्तुत किया है। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 संतोष पाण्डेय ने की। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।
मुख्य अतिथि शशिभूषण दीक्षित ने सभी को होली की शुभकामनायें दी और अपने विचार रखे। अध्यक्षता कर रहे डॉ0 संतोष पाण्डेय ने कहा जिस देश की जनता जागरूक होती है वहां के शासक मनमानी नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि हम रहे न रहे यह कवि गोष्ठियों की परम्परा अनवरत चलती रहनी चाहिए, उन्होंने हाथ कुदरत का हमें जादू सा दिखलाने लगे, खुशबुओं के खत हवा के नाम फिर आने लगे, ऐसा लगता है कि मौसम आ गया ऋतुराज का, फिर हवा में रेशमी रुमाल लहराने लगे। सर्वेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि यह कलमकार भवन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए है। राज गौरव पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राम अवतार शर्मा इंदु, नलिन श्रीवास्तव, कृष्णकांत त्रिपाठी अक्षर, राकेशानंद, भारती मिश्रा, प्रीति तिवारी, उपकार मणि, अनुराग दीक्षित, राम मोहन शुक्ल, प्रियांशु पाण्डेय, रेजिना सहर, दिनेश अवस्थी आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। नक्श थिएटर के अमित सक्सेना, रितुल, प्रीत आदि ने व्यवस्था संभाली। संध्या पाण्डेय, सिमरन, सिंधी, सजीव कुमार दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *