Headlines

सट्टे की खाई वाडी कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

समृद्धि न्यूज। कायमगंज नवान्तुग पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो व सटोरियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे कायमगंज कस्वा चौकी इन्चार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी मय उप निरीक्षक राज कुमार कस्टेवल विनीत कुमार के साथ क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सट्टे की खाई वाडी करते समय अच्छन खाँ ट्यूब बेल के पास मोहल्ला चिलाँका से गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम ने उसके कब्जे से सटटा पर्ची व -550 रुपये वरामद किये पूछताछ मे युवक ने अपना नाम दिनेश पुत्र मौजीलाल निवासी चिलांका थाना कायमगंज वताया पुलिस ने आरोपी क धारा – 13 G एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *