
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंटियों के धर पकड़ अभियान में थाना जहानगंज पुलिस ने ११ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो का शांतिभंग व एक का छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी ने अपने सहयोगी उपनिरीक्षक भभूती प्रसाद आदि के साथ पहुंचकर ११ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक राहुल सिंह ने छेड़छाड़ के आरोपी बृजकिशोर उर्फ लालू पुत्र अवधेश निवासी सलेमपुर रतन को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो अभियुक्त अर्पित पुत्र शिवनन्दन निवासी महरुपुर खार जहानगंज, यहीं के नीरज बाबू को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पकड़े गये वारंटियों में मुखराम पुत्र अच्छे, मुकेश पुत्र रामकिशन, जगदीश पुत्र लालाराम, रामप्रकाश पुत्र गयादीन, जयपाल पुत्र विश्राम, अंशुल पुत्र अरविन्द, कौशलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, आनन्द पुत्र रामऔतार, सुमित पुत्र राजाराम, अमर पाल पुत्र दीना, अरविन्द पुत्र करन सिंह के नाम शामिल है|