Headlines

धर्मांतरण के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धर्मांतरण के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त शैलेश मसीह उर्फ सोनू पास्टर पुत्र सुरेन्द्र कुमार को पुल ने गिरफ्तार कर लिया।
पीडि़त बसन्त पुत्र रामबाबू निवासी इंदिरानगर थाना कमालगंज द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि दिनांक 09.07.2025 को अभियुक्तगण द्वारा पीडि़त व वाल्मीकि समाज के लोगों का ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रलोभन देकर दबाव बनाया गया तथा मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई तथा पीडि़त के आराध्य भगवान शंकर और दुर्गा जी की तस्वीर को क्षतिग्रस्त कर अपमान किया गया है। जिस पर थाना कमालगंज पर मु0अ0सं0 204/2025 धारा 352/351(2)(3)/299 बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 व 3(1(द)/3(2)वीए/३(१)टी एससी/एसटी एक्ट बनाम डॉ0 निर्मल पी0 कुजूर पुत्र नामालूम निवासी मिशन कम्पाउण्ड बढपुर फतेहगढ़, सोनू पास्टर पुत्र नामालूम निवासी नगला दीना थाना कोतवाली फतेहगढ़, महेश पुत्र कालीचरन निवासी मोहल्ला इंदिरानगर कस्बा व थाना कमालगंज पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस द्वारा दिनाँक 13.07.२025 को वाँछित अभियुक्त शैलेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *