
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गये युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला हरियानिया निवासी अश्वनी महाकाल पुत्र राधे को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नगर एक मुहल्ला निवासी एक युवती को युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। युवती अपने साथ लाखों की नगदी व सोने के जेवरात ले गयी थी। युवती के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को दरोगा लक्ष्मण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुरैठी स्थित मंदिर के आरोपी युवक अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया।