Headlines

पुलिस ने बोलेरो व लाखों के सामान सहित दो धोखेबाजों को किया गिरफ्तार.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चालक द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके करीब 14 लाख रुपये का सामान ले जाने और कानपुर न पहुंचाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए शहर के लालदरवाजा तिराहे के पास से दो युवकों को पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लगभग साढ़े 8 लाख रुपये का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
पिछले महीने पिकअप संख्या यूपी 79टी/1829 के चालक श्याम सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी करके माल ले जाने ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम अनेई कक्वन, शिवम राठौर उर्फ ज्ञानेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी दरियापुर थाना बिल्हौर को लालगेट बस स्टैण्ड के पास से मय माल के गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 6 बंडल बोरे आर्मी शूज, 15 पेटी ड्राइकलर,18 गत्ते मेडिसन, एक बोरी सब्जी के बीज, एक बंडल कपड़े व एक कार संख्या यूपी 78एफटी/2207 बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *