कायमगंज समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जानवरों से भरी पिकअप को पकड़ लिया। इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि एक पिकअप संख्या यू.पी.२७एटी१४३९ से कुछ लोग जनवरों को भरकर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस सक्रिय हो गयी और कायमगंज रेलवे फाटक के पास खड़े होकर वाहनों की चेकिंग करने लगी। जैसे ही पिकअप गुजरी, तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने पिकअप में बैठे दो लोगों को बाहर निकलने को कहा। जिस पर उपरोक्त लोग बाहर आये और पूछने पर उन्होंने अपना नाम इरशाद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशिफ पुत्र केदार निवासी मोहल्ला नखासा कटरा जनपद शाहजहांपुर बताया। गाड़ी चेक करने पर पता चला कि उसमें १७ मवेशी मौजूद हैं। जो रस्सी से बंधे हुए हैं। जिन्हें वह जनपद शाहजहांपुर से खरीदकर अलीगढ़ ले जा रहे हैं। जब पुलिस ने पिकअप चालक से गाड़ी के कागज मांगे, तो वह दिखा नहीं सका। पुलिस ने ११ पशु क्रूरता अधिनियम व धारा २०७ एम.वी. एक्ट के तहत पिकअप का चालान कर दिया तथा जानवरों को पास में ही गांव के ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान कायमगंज के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक कामता प्रसाद शर्मा, कांस्टेबिल राहुल मलिक आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने जानवरों से भरी पिकअप को पकड़ा
