हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित पुरानी इंडियन बैंक के पीछे स्थित देवहट गांव के खंडहर के पास पीपल के पेड़ के नीचे सोमवार की शाम जुआ खेल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्तों सहित जुआरियों के पास से 1750 रुपया बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग खंडहर के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भरत राय हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा व कांस्टेबल संजय कुमार यादव ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि जुआ खेल रहे जुआरी कमलेश सिंह निवासी दुर्जनीपुर, नंदलाल कोल निवासी बैठकवा थाना कोरांव जिला प्रयागराज व जुल्फिकार निवासी देवहट के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।