
पूर्व में की गयीं कई घटनाओं को किया कबूल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने कई चोरी की घटनाओं को कबूला है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन सोमवार को बजरिया चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त लखन शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी तलैया फजल इमाम, सुधांशु पुत्र नरेंद्र राजपूत निवासी तलैया फजल इमाम, अरुण कुमार पुत्र जयचंद्र निवासी रुनी थाना जहानगंज को चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर साइकिल संख्या-यू.पी.76वाई 8988 से जाते समय जसमई अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में इन लोगों के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान उपरोक्त लोगों ने बताया कि लगभग दो माह पहले हाता सफी खां भीकमपुरा थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से ई-रिक्शा चुराया था। जिसे मुरहास कन्हैया मोड़ पर रायपुर गांव के पास फैक्ट्री के पीछे झाडिय़ों में खड़ा करके भाग जाने के संबंध में बताया। जिसका मुकदमा थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत है। इसके अलावा मोहल्ला बीबीगंज में वर्मा ज्वैलर्स की दुकान से शाम के समय एक बैग उठाकर भाग गये थे। बैग में 20 हजार रुपये व सोने के कुछ जेवरात रखे थे। एक अन्य चोरी की वारदात नवाबगंज अचरा रोड से करीब ढाई माह पहले एक महिला का झाला छपट्टा मारकर तोड़े जाने की घटना को स्वीकार किया।