Headlines

अलीगढ़ में कंटेनर से टकराया पुलिस का कैदी वाहन, चार पुलिस कर्मी सहित पांच की मौत

मुजफ्फरनगर पेशी पर जा रहे थे
समृद्धि न्यूज। फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर पेशी पर ले जाए जा रहे एक बंदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन दिल्ली-आगरा हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ा। हादसे में कुल छह लोग पुलिस वाहन में सवार थे। इनमें से चार पुलिसकर्मी और एक बंदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद पुलिस की टीम जेल अभियुक्त गुल सनवर पुत्र इशरत को लेकर सरकारी वाहन से मुजफ्फरनगर जा रही थी। वैन में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें 5 पुलिसकर्मी दरोगा राम सजीवन, हेड कांस्टेबल चालक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह सवार थे। साथ में अभियुक्त गुल सनवर भी था। जब पुलिस वैन लोधा थाना क्षेत्र में चिकावटी के पास हाईवे से गुजर रही थी, तभी ग्राम ताजपुर रसूलपुर के पास पुलिस वैन एक कैंटर में जा घुसी।

4 पुलिसकर्मियों व अभियुक्त की मौत

हादसे में पुलिस वैन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें उप निरीक्षक राम सजीवन, हेड कांस्टेबिल चालक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबिल बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह की मौत हो गई है। साथ ही अभियुक्त गुल सनवर की भी मौत हो गई है। हेड कांस्टेबिल शेरपाल सिंह की हालत गंभीर है। घायल का इलाज जिला अस्पताल मलखान सिंह में चल रहा है।

झपकी आने से हादसे की आशंका: सीओ

क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना लग रहा है। आशंका है, कि चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी बेकाबू होकर सडक़ किनारे खड़े कैंटर में जा टकराई। वहीं हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पेशी के लिए जा रहे थे

पुलिसकर्मी अभियुक्त गुल सनवर पुत्र इशरत को सरकारी गाड़ी संख्या यूपी 83 जी 0687 से लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे, रास्ते में जनपद अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार पुलिसकर्मियों और मुलजिम गुल सनवर की मौत हुई है। मौत की जानकारी मिलते ही फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी टूंडला ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।

पुलिस व अधिकारियों ने मौका मुआयना किया

एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शवों के शीघ्र पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *