बीती रात घर से पकडक़र बाइक से थाने ले जा रही थी थाने
गोताखोर पूरे दिन पंपिंग सेट से तालाब का निकालते रहे पानी
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुुलिस हिरासत से छूटकर एक युवक तालाब में कूद गया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश करवायी, लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चला है। वहीं पुलिस ने तालाब का पानी निकलवाया और जेसीसी से जलकुम्भी हटवायी। बाद में थक हारकर पुलिस थाने वापस लौट गयी। वहीं लोगों का कहना है कि युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी जाहिद मंसूरी के पुत्र रिजवान (३०) को सोमवार रात करीब ११:३० बजे पुलिस व एसओजी किसी मामले में पूछताछ के लिए घर से उठाकर लायी थी। पुलिस उसे मोटर साइकिल पर बैठालकर थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में वह किसी तरह पुलिस की पकड़ से छूटकर भाग गया और पुलिस को चकमा देने के लिए उसने ईंट उठाकर तालाब में फेंक दी। जिससे पुलिस यह समझे कि वह तालाब में कूद गया। जिस पर कुछ पुलिसकर्मी तालाब के पास रुके रहे और कुछ उसका पीछा करते हुए उसके घर जा पहुंचे और छत पर चढ़क़र इधर उधर खोजबीन की। तब युवक की बहन ने कहा कि मेरा भाई कहा है अभी तो आप उसे पकडक़र ले गये थे। जिस पर पुलिस ने कहा कि चकमा देकर तालाब में कूद गया है। जिस पर उसकी बहन व मां शाहीन ने आरोप लगाया कि आप लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी और रात भर उसकी तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में उसकी खोजबीन पुन: शुरु करायी। शाम तक युवक का कोई अता पता नहीं चला। पुलिस जेसीबी से जलकुम्भी हटवाकर पंपिंग सेट से तालाब का पानी निकलवाया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व पुलिस तालाब के पास मौजूद रही। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई अता पता नहीं चला था। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, एसओजी प्रभारी सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और काफी देर रुककर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस हिरासत से युवक भागा, पुलिस तालाब में करती रही तलाश
