कंपिल, समृद्धि न्यूज। महिला के घर गांव के ही दो युवकों ने चोरी कर ली। पीडि़ता ने थाने पहुंच नामजद युवको के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया।

क्षेत्र के गांव त्योर खास निवासी भगवती देवी के घर एक सप्ताह पूर्व गांव के ही दो युवको ने बक्शे में रखे जेवर व अठारह हजार रुपए चोरी कर लिए। पीडि़ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। महिला ने तीन दिन पूर्व थाने पहुंच तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। पुलिस ने दोनों यूवकों से बंद कमरे में पूछताछ के बाद छोड़ दिया। महिला लगातार थाने के चक्कर काट रही है। जिससे पीडि़त महिला व स्वजनों में रोष व्याप्त है। महिला ने हल्का इंचार्ज पर आरोपितों से रुपए लेने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है।