
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खनन करते टै्रक्टर व रिपीटर मशीन बरामद कर सीज कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव बीसलपुर बांगर में अजय यादव, सौरव यादव निवासी गांव बीसलपुर, सनोज यादव निवासी ग्राम अखरा के द्वारा गांव में ही ट्रैक्टर रिपीटर से खनन कराया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से ट्रैक्टर व रिपीटर को कब्जे में ले लिया, लेकिन खनन माफिया मौके से भाग गये। पुलिस टै्रक्टर व रिपीटर मशीन थाने ले गयी और सीज कर दिया।