Headlines

पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के आरोपी को दबोचा, पैर में लगी गोली

 अंधेरे का लाभ उठाकर एक भागने में रहा सफल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसारप दिनांक 13 जुलाई को रात्रि में एसओजी/सर्विलांस व थाना कम्पिल पुलिस बरखेड़ा नहर पुलिया चौराहा पर वांछित अपराधियों व अन्य घटित अपराधों के बारे में बातचीत कर रही थी। उसी समय सोतेपुर गांव की ओर से नहर पटरी पर तेजी से मोटर साइकिल आती दिखाई दी। जैसे ही मोटर साइकिल नजदीक आई, तो एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी ने मोटर साइकिल पर टार्च की रोशनी डालते हुए तेज आवाज में स्वयं को पुलिस बताते हुए उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिसकर्मियों को अचानक देखकर एकदम मोटर साइकिल रोककर पीछे मुडऩे का प्रयास किया, लेकिन मोटर साइकिल सडक के किनारे बिजली के खम्बे के पास स्लिप होकर गिर गई तथा मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने तेज आवाज में कहा कि गोली मार दो सालो को और पीछे की ओर नहर पटरी के किनारे झाडिय़ों की ओर भागा, तभी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचा निकालकर एकदम से पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे पुलिस बल सूझबूझ व सिखलाये तरीके से बाल-बाल बच गये। तब थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दी गयी, तो अभियुक्त ने तमंचे से जान से मारने की नियत से एक ओर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त इब्राहिम उपरोक्त के पैर में गोली लगी। अभियुक्त इब्राहिम उपरोक्त का इलाज डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्तपाल में चल रहा है। मोटर साइकिल चला रहे बदमाश का पीछा किया गया, तो बदमाश अंधेरा व पटरी के किनारे बड़ी-बड़ी घास होने के कारण मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्त इब्राहिम उपरोक्त से फरार साथी के बारे में पूछा गया तो इब्राहिम उपरोक्त ने अपने साथी का नाम वसीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी समैचीपुर चितार थाना शमशाबाद बताया। घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के आधार पर थाना कम्पिल पर पुलिस मु0अ0सं0-110/2025 धारा 109(1) बीएनएस (पु0मु0) व 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम अभियुक्त इब्राहिम उपरोक्त आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *