आज 17 अप्रैल का आलू भाव , आज एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में आमदनी कम लगभग 35 से 40 मोटर रही भाव में 50 रुपए की उछाल के साथ 801 से 1081 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , बाहिरी मंडियों से मांग के चलते लिवाली सही रही बिकवाली में कोई दिक्कत नहीं हुई । अबकी बार बहुत से किसानों ने अपना आलू खोदकर डंप कर लिया है जिसके कारण कोल्ड स्टोरेज खाली रह गए, यह डंप किया गया आलू अभी एक महीने तक मंडी में चलेगा तभी कोल्ड स्टोरेज से निकासी चालू होगी ।
17 अप्रैल का आलू भाव 1081 रुपए कुंतल
