एडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत सुबह 07 बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडियम से अंबेडकर तिराहे से वापस स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बताते चले कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को ९ अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता के लिए किया गया था। क्रांतिकारी बलिदानी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में बलिदानी अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगी क्रांतिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोल कर अंग्रेजी खजानों पर कब्जा कर लिया था। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने घटना में शामिल क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी। काकोरी एक्शन के विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभार फेरी निकाली।
काकोरी ट्रेन सप्ताह ऐक्शन शताब्दी समारोह के अन्तर्गत निकाली गई प्रभात फेरी
