फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला द्वारा झूठी शिकायत करने व मुकदमें फंसवाने के मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गुड्डू पुत्र शेर अली निवासी गलारपुर थाना अमृतपुर ने कार्यवाही की मांग की है। दिये गये शिकायती पत्र में गुड्डू ने दर्शाया कि उसकी अपने पड़ोस की महिला रेशमा पत्नी शेर सिंह से कहासुनी हो गयी थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्यवाही की थी। इसके बावजूद भी रेशमा झूठी कहानी बनाकर हरिजन एक्ट में फंसवाने की धमकी दे रही है, जबकि विवाद की जड़ ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण है। ग्राम प्रधान पीडि़त के मकान के आगे से सड़क का निर्माण करा रहे थे तो उन्होंने पीडि़त से शौचालय तोडऩे को कहा था। जिसकी शिकायत पर एसओ अमृतपुर को जांच दी गई थी और शौचालय सही पाया गया। इस कारण से प्रधान नाराज हो गये और रेशमा देवी से झूठी शिकायत कराकर बेबजह परेशान कर रहे है। पीडि़त चौकीदार है। जैसे-तैसे अपने घर का गुजारा करता है। दबंग नौकरी छुड़वा देने की भी धमकी दे रहे है। पीडि़त ने न्याय की गुहार लगायी।
प्रधान द्वारा रंजिशन झूठे मामले फंसवाने की शिकायत डीएम से
