Headlines

फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का अभियान की तैयारी पूर्ण

10 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा अभियान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया उन्मूलन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत रोकथाम हेतु रेलवे रोड स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के 20 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य अभियान के तहत रखा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया की दवा जरुर खायें और अपने परिवार को भी खिलाये। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत हर शनिवार को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाती है। यह अभियान 10 अगस्त से 2 अगस्त तक चलेगा। कार्यशाला में मीडिया के साथ सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), पीसीआई व पाथ ने सहयोग किया। सीएमओ ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को जिलाधिकारी अभियान की शुरूवात करेंगे। इससे पहले सीएमओ दफ्तर से कलेक्ट्रेट तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आरसी माथुर ने बताया कि फाइलेरिया (फीलपाँव या हाथीपाँव) वाहक मच्छर क्यूलेक्स के काटने के बाद इसके लक्षण पांच से 15 साल के बाद दिखाई देते हैं। इसलिए एक साल से ऊपर के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों, वयस्कों, वृद्धजनों को फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खानी चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं। कार्यशाला में मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार, पीसीआई से शादाब आलम व अनुपम मिश्रा, पाथ से अरुण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *