Headlines

प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। ८ सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई और बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने मांग की है कि पूर्व में सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों की सेवा पुस्तिकायें, पेंशन संसोधन हेतु बीएसए कार्यालय में मंगवाई गयी थी, अभी तक संबंधित विकास क्षेत्रों में वापस नहीं भेजी गयी है। उन्हें वापस भेजा जाये। 20 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों से पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र लिया गया था। पत्रावली 31 अक्टूबर तक जिला स्तर से पूर्व होनी थी। उसकी स्थिति अवगत करायी जाये। 68500 व 69 हजार भर्ती बैच के सभी अध्यापकों जिनके एरियर वेतन का भुगतान हो चुका है। मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र वापस कराने हेतु तिथि निर्धारित की जाये। ऐसे अध्यापक, अध्यापिकायें जिनका जीपीएफ वेतन से कटता है। उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट नहीं है, अपडेट कराया जाये, एवं सभी विकास क्षेत्रों से शिक्षकों की ई-सर्विस बुक अध्ययतन पूर्ण करायी जाये। अवकाश के दिवस में शिक्षक, अनुदेशक, अध्यापक से गैर शैक्षिक कार्य कराये जाते है। सभी को प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाये। विद्यालय में कायाकल्प के अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने हेतु संबंधित विभाग के पत्राचार किया जाये। सभी विद्यालयों में पेयजल शुद्धता की जांच करायी जाये, आदि मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजेपुर ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा, राजेश यादव, सुनील माथुर, राकेश यादव, उपेन्द्र गंगवार, निर्देश गंगवार, विकास गंगवार, अश्वनी चतुर्वेदी, मुन्नालाल यादव, गजेन्द्र सिंह, केपी सिंह, बलवीर सिंह, डा0 देवेन्द्र यादव, विजय कनौजिया, राजीव राजपूत, शीशराम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *