Headlines

विद्यालय टॉपर छात्रों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा का फल घोषित होने के बाद भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में टॉपर छात्र को सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाईस्कूल पंजीकृत कुल 252 छात्रों में से  220 छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 में देवांश वर्मा ने गणित में शत-प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आर्यन राठौर, द्वितीय स्थान पर देवांश, तृतीय स्थान पर अजीत रहे। इंटर मीडिएट वाणिज्य वर्ग में 29 छात्रों में से 27 छात्र उत्तीर्ण हुए। कुल 93 प्रतिशत छात्र पास हुए। वाणिज्य वर्ग में प्रथम अर्पित कुमार, द्वितीय नमन कुमार एवं तृतीय स्थान पर शिव मोहन शुक्ला रहे। इंटर मीडिएट विज्ञान वर्ग में 107 छात्र पंजीकृत है। सभी 107 छात्र उत्तीर्ण हुए। जो 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। विज्ञान वर्ग में 87 प्रतिशत अंक लाकर सौरव प्रथम स्थान पर रहे। 86 प्रतिशत अंक लाकर साकिर अंसारी दूसरे स्थान पर रहे व कृष्णा शर्मा 84 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। इंटर मानविकी वर्ग में देवांश दीक्षित प्रथम, अनुरोध द्वितीय, नोमान अली तृतीय रहे। विद्यालय के प्रबंधक राजेश मिश्रा व प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक रामचन्द्र कुरील, अविलाश कुमार शंखवार, जगवीर सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, निशांत यादव, बृजमोहन, अखिलेश पाण्डेय, अंकुर त्रिपाठी, राजवीर सिंह, नितिन यादव, संजय गिरी, दिलीप सिंह, समरेन्द्र शुक्ला, देवाशीष पाठक, करन पाल, केशव गंगवार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *