डीजी जेल को भेजी गयी मामले की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बंदी रक्षक की अचानक हालत बिगड़ गयी। परिजन प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डीजी जेल को घटना के संबंध में रिपोर्ट भेजी गयी है।
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम सहाय उम्र 56 साल निवासी ग्राम पिरोना थाना इट जनपद जालौन का तीन वर्ष पूर्व ललितपुर से फतेहगढ़ जेल के लिए ट्रांसफर हुआ था। इस समय जगदीश प्रसाद बंदी रक्षक के पद पर तैनात था। यहां सरकारी आवास में वह अपने पत्नी के साथ रहते थे। कल ८ बजे से १२ बजे तक डियूटी की और उसके बाद घर गये और पत्नी रामदेवी के साथ खाना खाया और उसके बाद उनके सीने में दर्द महसूस हुआ, तो पड़ोसी वीरेंद्र कुमार जेल वार्डन उन्हें द केयर हॉस्पिटल आवास विकास लेकर पहुंचे। जहां चेकअप करवाने के लिए उन्हें बालाजी पैथालॉजी लैब में भेज दिया। लैब में चेकअप करवाते समय उनको अटैक पड़ा। उनकी हालत और बिगड़ गयी। तब वीरेंद्र वापस द केयर हॉस्पिटल में लेकर आए। जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बेटे हैं कुलदीप सिंह, मानवेंद्र कुमार, एक बेटी है पल्लवी सिंह है। वहीं परिजनों ने बताया कि जेल प्रशासन उनका उत्पीडऩ कर रहा था। इसलिए वह मानसिक तनाव में थे और उनकी तबियत खराब हो गयी। वहीं सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व प्रभारी डीआईजी पीएन पाण्डेय में मामले की जाँच कर रिपोर्ट डीजी कारागार को भेज दी है।
बंदी रक्षक की अचानक हालत बिगड़ी, मौत
