Headlines

जनपद की पुष्कर कराटे टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 13 पदक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद की पुष्कर कराटे टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 13 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। पुष्कर कराटे टीम के कोच पारस भारद्वाज ने अपनी टीम का 16 17 दिसम्बर को वनारस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया। जिसमें जनपद के खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए 17 पदक अपने नाम किये। टीम के खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत व लगन से मैडल जीते। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में 18 राज्यों की टीम पहुंची थी। मेहन व लगन के चलते कृष्णा गुप्ता ने सवर्ण पदक, अर्पिता भरद्वाज ने स्वर्ण पदक, पाखी सक्सेना ने स्वर्ण पदक, अभ्या मिश्रा ने स्वर्ण पदक, पुष्कर भरद्वाज ने भी स्वर्ण पदक ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं निष्ठा मल्होत्रा, बित्थल वर्मा, उमंग तिवारी, अमन वर्मा ने रजत पदक जीता। दीक्षा गौर, तनवी मिश्रा, शौर्य प्रताप, आदित्य पाल ने ब्रांच पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता में कुल 5 स्वर्ण, 4 रजत व 4 ब्रौन्च पदक प्रप्त करके जनपद का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धी पर मुख्य प्रशिक्षक पारस भरद्वाज ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ये केवल इन खिलाडिय़ों की ही जीत नहीं है, बल्कि ये हम सब की जीत है। और ये ही खिलाड़ी आने वाले समय के भविष्य है। मेहनत व लगन से पदक पाने वाले खिलाड़ी बधाई के पात्र है। इस उपलब्धि पर संजीव कटियार, ठाकुर सरबेन्दर सिंह, ठा0 संजय प्रताप सिंह, लालजी सक्सेना, सतीश तिवारी, पप्पी गुप्ता, प्रतिष्ठा ठाकुर, शिवानी मिश्रा आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *