फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद में 09 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के पुठरी पहुंचकर वृक्षारोपण की तैयारियों को देखा व जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी बनाये गये राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण के लिये चयनित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएफओ, उपजिलाधिकारी सदर, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद मौजूद रहे।
पुठरी पहुंच डीएम ने वृक्षारोपण की तैयारियों का लिया जायजा
