Headlines

यूपी बोर्ड में विज्ञान और गतिण विषय का प्रश्न-बैंक बढ़ायेगा विद्यार्थियों में समझ और जिज्ञासा

कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं की तैयारी हेतु स्कूलों में उपलब्ध होंगे प्रश्न पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान ने शासन के निर्देश पर नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 10  के विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से अलग-अलग प्रश्न बैंक तैयार किया है। गणित एवं विज्ञान के विभिन्न अध्यायों छांटकर तैयार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रश्न बैंक यूपी बोर्ड के विद्यालयों की लाइबे्ररी में उपलब्ध कराया जायेगा जो शिक्षकों के लिए होगा। जिसके माध्यम से शिक्षक छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गतिण की अवधारणा को समझ सकेगे तथा विद्यार्थियों में विषय के प्रति समझ बढ़ेगी और रुचि भी पैदा होगी। कक्षा 9 में विज्ञान के प्रश्न बैंक में कुल 12 तथा कक्षा 9 के लिए कुल 13 अध्यायों को सम्मलित किया गया है। इस प्रकार कक्षा 9 में 840 तथा कक्षा 10 में 910 प्रश्नों का संकलन तैयार किया गया है। प्रश्न पत्रों में ज्ञानात्मक, कौशलात्मक एवं बौधात्मक प्रकार के आवजेक्टिव, अति लघु उत्तरीय एवं लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का समावेश होगा। प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों के शुरु में लर्निंग आउटक्रम के क्रम में अलग से प्रश्न दिये गये है। प्रश्न बैंक एनसीईआरटी, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, विश्व विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के विषय-विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किये गये है। उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डा0 संदीप चतुर्वेदी तथा जिला उपाध्यक्ष लेफ्टीनेट गिरिजा शंकर ने प्रश्न बैंक के माध्यम से विद्यार्थियों केा विज्ञान और गणित विषय की तैयारी कराये जाने के शासन के कदम की सराहना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे विज्ञान और गणित विषय के प्रति विद्यार्थियों में रुचि और जिज्ञासा बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *