
*अलग-अलग दो स्थानों से बरामद एक हजार लीटर लहन को किया नष्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज के ग्राम महरुपुर रावी में दविश देकर अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण व 20 लीटर शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और महरुपुर रावी में ही अलग-अलग दो स्थानों पर एक हजार लहन बरामद हुई। जिसे नष्ट कर दिया।
थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह व हमराहियों ने महरुपुर रावी में दविश दी। पुलिस ने लल्ला पुत्र चेतराम के घर के पीछे खाली पड़े प्लाट से अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण, दो पिपियों में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 300 यूरिया बरामद किया व पपली पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं गांव में ही पुलिस ने दो अन्य जगहों पर छापेमारी की। जहां से लगभग 1 हजार लहन बरामद हुई। जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।