
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फिट इंडिया टीचर्स क्रिके प्रीमियर लीग के दो मैच फतेहगढ़ स्थित स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम में सम्पन्न हुए।
राजेपुर रॉयल्स बनाम बेसिक 11 फर्रुखाबाद के बीच में खेला गया। राजेपुर रॉयल्स टीम के कप्तान राहुल चौहान ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और बेसिक 11 फर्रुखाबाद टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेसिक 11 फर्रुखाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन बैटिंग करने उतरे सचिन यादव ने 25 रन की पारी खेली। जिससे बेसिक 11 फर्रुखाबाद का स्कोर 14.1 ओवर में 98 रन पर आलआउट हो गयी। राजेपुर रॉयल्स की तरफ से बोलिंग में कुमार गौरव ने 26 रन देकर 04 विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी राजेपुर रॉयल्स की शुरुआत अच्छी हुई। राजेपुर रायल्स ने 10.2 ओवर में 02 विकेट खोकर इस मैच को आसानी से जीत लिया। राजेपुर रायल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन वागीश विक्रम ने 34 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कुमार गौरव को दिया गया। वहीं दूसरी मैच राजेपुर वारियर्स बनाम नवाबगंज सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। नवाबगंज सुपरजाइंट्स के कप्तान राजीव राजपूत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और राजेपुर वारियर्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। राजेपुर वारियर्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। राजेपुर वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोनेलाल 34 और अनूप कुमार पाण्डेय ने ताबड़तोड़ 17 बॉल में 33 रन की पारी खेली। राजेपुर वारियर्स का स्कोर 16 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। नवाबगंज सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अतुल गंगवार 02 विकेट लिए, 151 रन का पीछा करने उतरी नवाबगंज सुपरजाइंट्स टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही। नवाबगंज सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज मोहित यादव ने ताबड़तोड़ 34 रन की पारी खेली। फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। नवाबगंज सुपरजाइंट्स की टीम 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गयी और राजेपुर वारियर्स की टीम ने इस मैच को जीत लिया। राजेपुर वारियर्स की तरफ से अरुण कुमार ने 03.1 ओवर में 18 रन देकर 03 विकेट झटके और ललित यादव ने 02 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट झटके। इस मैच का मैन ऑफ द मैच ललित यादव को दिया गया। मैच के दौरान कमेठी के सदस्य विमलेश कुमार (जिला क्रिकेट प्रभारी पिजहूं), शिवम, सुमित, रविखरे गुरमीत कुमार, विपिन त्रिवेदी, विवेक यादव, विकाश सोलंकी, जे0पी0, विनय आदि लोग उपस्थित रहे।