फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहानगंज रोड बघार स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रबंधक संदीप सिंह राठौर एवं प्रधानाचार्य हृदेश कुमार की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और बच्चों को परीक्षा फल वितरित किये गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किए। जिससे उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय ने न केवल प्लेग्रुप के सभी कक्षाओं के परीक्षा के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रत्येक कक्षा से कम से कम पाँच छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ मॉनीटर, सामुदायिक सेवा में उत्कृष्टता, असाधारण सुधार करने वाले छात्र, रचनात्मकता में सर्वश्रेष्ठ, एवं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र शामिल रहे। प्रबंधक संदीप सिंह राठौर ने छात्रों को मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य हृदेश कुमार ने न केवल टॉपर्स की सराहना की, बल्कि अन्य छात्रों को भी निरंतर प्रयासों और कड़ी मेहनत से अगले सत्र में खुद को साबित करने का संदेश दिया। प्रशासक मोहम्मद अरशद भी उपस्थित रहे। साथ ही अभिभावकों की व्यवस्था का प्रबंधन समन्वयक महिमा सिंह ने किया। अनुशासन व्यवस्था की जिम्मेदारी पीटीआई देवेंद्र सिंह ने संभाली। इस दौरान शिक्षिकाएँ ज्योति दुबे, पूजा पाठक, कोमल, ऋचा शुक्ला एवं मोनिका वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों की प्रति प्रेरित करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया।
राजपूताना पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह का हुआ आयोजन
