फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देने की मुहिम में रामानंद प्रजापति के घर जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी व जिला सचिव रामपाल यादव मौजूद रहे। सम्मान होने की मुहिम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों के मन में सम्मान और गर्व की अनुभूति होती है। उनमें सहयोग की भावना पैदा होती है। रामानंद प्रजापति ने कहा कि प्रजातंत्र में किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं का आचरण और उनकी सक्रियता ही उस दल का राजनैतिक स्थान तय करती है। समाजवादी पार्टी और जन-नायक बनकर देश की राजनीति में उभरे अखिलेश यादव आज डा0 लोहिया, बाबा साहब अंबेडकर, कांशीराम एंव श्रद्धेय नेताजी की विचारधारा को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं, उनके द्वारा दिया गया पीडीए का नारा अब एक इंकलाबी आंदोलन का रूप ले चुका है और भविष्य में इसके राजनैतिक परिणाम भी दिखाई देंगे। रामानंद प्रजापति ने पार्टी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वो हर तरह से पार्टी के साथ हैं और जो भी सम्भव होगा वह अवश्य करेंगे। इलियास मंसूरी ने कहा कि वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम अनवरत जारी रहेेगा। सह मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने रामानंद प्रजापति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रामानन्द प्रजापति को सपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
