फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र कठेरिया ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर जन सम्पर्क किया। लोकसभा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के लिए वोट मांगे। ब्लाक बढ़पुर के ग्राम बाबरपुर, अदिउली, बरौन, छोटा फतेहपुर, बिलावलपुर आदि गांव में जन सम्पर्क कर पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के लिए वोट मांगे। साथ ही ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताये, जिससे भाजपा सरकार द्वारा उपेक्षित लोगों को सुविधा मिल सकें और संविधान को बचाया जा सके। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इसको रोकने की बहुत जरुरत है। अगर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो पांच साल पीछे चले जाओगे। इस मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।
डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में रमेश कठेरिया ने किया जन सम्पर्क
