
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 रणजी ट्राफी चयन हेतु खिलाडिय़ों का ट्रायल २७ जुलाई से ग्रीन पार्क कानपुर में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी उ0प्र0 की टीम में चयन होगा। इसके अलावा ग्रीन पार्क में प्रारम्भ हो रही उ0प्र0 क्रिकेट लीग में भी अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहन लाल अग्रवाल ने जानकारी दी। इस ट्रायल के लिए ६ खिलाडिय़ों का चयन विगत ट्रायल में हुआ था। यह खिलाड़ी २७ जुलाई को ८ बजे ३ वैट्समैन, ३ वॉलर ग्रीन पार्क कानपुर पहुंचेंगे। जिसमें राजर्षि, संदीप प्रजापति, दीपक कुमार, सनी कुमार, अमित कुमार, अभिषेक सिंह है, इनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से अपने जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर जाने को कहा।