फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत माह जून के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न चयनित जनपदों में अवशेष मक्का, ज्वार व कोदो का नि:शुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई एवं जून के सापेक्ष चीनी का वितरण माह जून 08.06.2024 से 25.06.2024 के मध्य वितरण के साथ-साथ प्रत्येक राशन कार्ड में मुखिया/सदस्यों के आधार ई-केवाईसी का कार्य उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को उचित दर दुकानों के स्टॉक में ज्वार एवं मक्का का अवशेष उपलब्ध है। इस स्थिति में मोटे अनाज का वितरण (कुल ३५ किलोग्राम प्रति खाद्यान्न प्रति कार्ड) माह मार्च २०२४ में निर्धारित स्केल के अनुसार उपलब्धतानुसार नि:शुल्क वितरण कराया जायेगा तथा मोटे अनाज (ज्वार मक्का एवं कोदो) के अवशेष स्टाक समाप्त होने के बाद प्रति कार्ड अन्त्योदय कार्डधारकों को ३५ किलोग्राम खाद्यान्न (१४ किलो गेहूं एवं २१ किलो चावल) प्रति कार्ड नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उचित दर दुकानों के स्टॉक में ज्वार एवं मक्का का अवशेष उपलब्ध है। इस स्थिति में मोटे अनाज का वितरण (कुल ५ किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट) माह मार्च २०२४ में निर्धारित स्केल के अनुसार उपलब्धतानुसार नि:शुल्क वितरण कराया जायेगा तथा मोटे अनाज (ज्वार मक्का एवं कोदो) के अवशेष स्टाक समाप्त होने के बाद प्रति कार्ड पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को ०५ किलोग्राम खाद्यान्न (०२ किलो गेहूं एवं ०३ किलो चावल) प्रति कार्ड नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई व जून ०३ किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड रुपया १८ प्रति किलोग्राम की दर से रुपया ५४/-में वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने दी है।
अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन वितरण आज से
