Headlines

आंखों में लालपन, कीचड़, आना, सूजन होना बीमारी से समधन में दर्ज़नो पीड़ित

समधन समृद्धि न्यूज़। पिछले तीन चार दिनों से धीरे धीरे लोगों की आंखों में अचानक लालपन होकर कीचड़ आना, सूजन होना टूटने लगती हैं। और दर्द होने लगता है। समधन नगर सहित आसपास क्षेत्र में इस बीमारी की चलीं हवा से समधन के मोहल्ला सौरखी तरफ निवासी मोहम्मद फहीम शेख़, हाफिज फैजान, हस्सान खां, कदीर शेख़, वसीरूरहमान अंसारी लोहिया नगर निवासी शफीक अली आदि दर्जनों लोग पीड़ित हों गय हैं।  
इन लोगों ने बताया कि अचानक आंखों में लालपन हो जाता है और आंखों में सूजन आ जाती है इसके साथ साथ आंखों में दर्द भी होने लगता है। आगे बताया कि यह ऐसी बीमारी की हवा चली है की आंखों में इतनी परेशानी बढ़ गई है कि दर्द से परेशान रहते हैं ऐसी बीमारी पहली बार देखने को मिली है। 
 बीमारी से पीड़ित लोगों व तमाम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से नगर में टीम भिजवाकर मोहल्लों में कैंप लगाकर जांच परीक्षण कर आंखों का इलाज करवाए जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *