फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते कई दिनों से भीषण उमस का दंश झेल रहे लोगों को आज झमाझम वारिश होने पर उमस से राहत मिली। कई मोहल्लों में तो कमर तक पानी भर गया। जिससे उन्हें निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से वारिश न होने से भीषण उमस से लोग पसीना-पसीना हो रहे थे। बुधवार को जब झमाझम वारिश हुई, तो लोगों को उमस से राहत मिली। नगर के मदारवाड़ी, तलैया फजल इमाम, गंगा नगर कालोनी, पलरिया, नाला मछरट्टा, नेकपुर कला सहित दर्जनों मोहल्लों में पानी भर गया। जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ा। वहीं नालियों की सफाई न होने से नालियों का कीचड़ सडक़ पर आ गया। निचले मोहल्लों में कई घरों में पानी घुस गया। जिसे लोगों ने निकाला। मदारवाड़ी व तलैया मोहल्ले में तो कमर तक पानी भर गया। जिससे लोगों को निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
धान के लिए वरदान साबित हुई बरसात
फर्रुखाबाद। धान की फसल के लिए झमाझम हुई बरसात फायदेमंद साबित हुई है। किसानों का कहना है कि इससे उनका डीजल बचेगा और उन्हें पानी नहीं लगाना पड़ेगा। कई जगह तो धान की रोपाई हो चुकी है, लेकिन कई जगह अभी भी रोपाई चल रही है। जिसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में झमाझम हुई बरसात धान किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।