नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग ने युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जब युवक जान बचाकर भागा, तो उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाना पुलिस को नामदर्ज तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला नादी सिरौली निवासी नितिन चौहान पुत्र धीरेन्द्र सिंह सोमवार सुबह गांव हमीरापुर किसी काम से गया हुआ था। समय लगभग 9 बजे जब वह हमीरापुर से घर वापस आ रहा था। जैसे ही नितिन चौहान गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा, तभी गांव के ही सुधीर, आलोक पुत्रगण बदन सिंह चौहान व उसके परिजन नितिन चौहान से पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। नितिन चौहान ने गाली-गलौज करने से मना किया, तो युवक व उसके परिजनों ने नितिन चौहान को लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। नितिन किसी तरह बचकर मौके से भागा, तो युवक ने नितिन चौहान के ऊपर अवैध असलाह से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। नवाबगंज थाने पहुंचकर नितिन चौहान ने युवक व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
रंजिशन युवक को लाठी-डंडों से पीटा, भागने पर झोंका फायर
