Headlines

शहादात दिवस पर क्रांतिकारी पं0 रामनारायण आजाद को किया याद

देश की आजादी में भगत सिंह के साथ लड़ी थी आजाद ने लड़ाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्रांतिकारी पं0 रामनारायण आजाद के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये, साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहाबगंज चौराहा आजाद भवन पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आदित्य दीक्षित, रीतेश शुक्ला, अरविन्द शुक्ला के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। बॉबी दुबे ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पं0 रामनारायण आजाद भगत सिंह के साथी व उनकी पार्टी के चीफ एवं आजन्म काला पानी क्रांतिवीर डा0 गयाप्रसाद के पुत्र क्रांति कटियार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पं0 रामनारायण आजाद बड़े क्रांतिकारी थे। शुरुआत से ही क्रांतिकारियों के संगठन को आगे बढ़ाते रहे। १९३० के बाद जब देश में क्रांति की गतिविधियां चली तो मुख्य रुप से पं0 रामनारायण आजाद ने भूमिका अदा की। देश के कई जगह व कई शहरों में उनके संगठन के द्वारा बम बनाना, बम चलाना, हथियार चलाने आदि की टे्रनिंग दी जाती थी। १९४२ के बाद भारत छोड़ों आंदोलन में जब देश में क्रांतिकारी गतिविधियां हुई थी। उस रिंग के लीडर पं0 रामनारायण आजाद को माना गया। फर्रुखाबाद के लोगों ने अपील कि जिले में महान क्रांतिकारी ने जन्म लिया। भूपेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी क्रांतिकारियों की बात होगी, तब फर्रुखाबाद के पं0 रामनारायण आजाद का भी नाम लिया जायेगा। सरल दुबे ने कहा कि युवाओं को जागरुक होना चाहिए और पं0 रामनायण आजाद के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि पं0 रामनारायण आजाद की देश की आजादी में प्रमुख भूमिका रही। ऐसे में महानपुरुषों के समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। इस मौके पर कुलभूषण श्रीवास्तव, राजू भारद्वाज, भइयन मिश्रा, प्रभात मिश्रा, अरविन्द दुबे, राकेश सारस्वत, अखिलेश अग्निहोत्री, अनिल मिश्रा, प्रभात अवस्थी, शिवप्रताप सिंह, धीरेन्द्र वर्मा, अनुराग गंगवार, विकास गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, आनन्द मिश्रा, पीयूष दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *