Headlines

नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने पर ऋषभ पंत ने रखा बड़ा इनाम

भारतीय जैवलिन के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भी अपने इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. मतलब उनके पास टोक्यो के बाद अब लगातार दूसरी बार ओलंपिक गोल्ड जीतने का मौका है. पेरिस में नीरज का फाइनल 8 अगस्त को है. हालांकि, उस फाइनल से पहले ऋषभ पंत ने अपने एक्स हैंडल के जरिए फैंस के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है. ये इनाम लकी विजेता समेत उन टॉप 10 लोगों को मिलेगा, जो नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की मुहिम में खड़े होंगे.

पंत ने किया बड़ा एलान

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अगर नीरज चोपड़ा फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वह फैंस को 100089 रुपये की राशि इनाम के रूप में देंगे। पंत ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं। मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपए दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक करेगा और कमेंट करेगा। और बाकी शीर्ष 10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे, उन्हें हवाई जहाज की टिकटें मिलेंगी। आइए मेरे भाई का समर्थन करें।”

एथलीट्स को सपोर्ट करना जरूरी

ऋषभ पंत ने इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह सहमत हूं. नतीजे चाहे जो निकलें अपने एथलीट्स को सपोर्ट करना महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत, उनका डेडिकेशन, उनका जोश जो वो खेल में दिखाते हैं, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. उसका जश्न मनाना चाहिए.

89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे नीरज

ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने की मुहिम छेड़ी है. नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो को क्वालिफिकेशन में नंबर वन रहे थे. उन्होंने 89.34 मीटर भाला फेंका था, जो कि उनका सीजन बेस्ट था. इस थ्रो के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में नीरज ने कहा कि उन्हें समझ आ चुका है कि वो अच्छी लय में है.

नीरज का गोल्ड लकी विनर को दिलाएगा 1 लाख से ज्यादा रुपये

अब अगर नीरज की ये लय फाइनल में भी बरकरार रही तो वो जैवलिन थ्रो में अपने ओलंपिक चैंपियन के खिताब को डिफेंड कर सकते हैं. और, अगर ऐसा हुआ तो जैसा कि ऋषभ पंत ने ट्वीट कर बताया है लकी विनर को एक लाख से ज्यादा रुपये मिलने तय है.

पेरिस में जो करने आया हूं वही करना है

नीरज ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, यह पहल हमेशा साथ में रहने वाला है। मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी प्रेरित होगी और इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं है। उनको भरोसा होगा कि अगर नीरज कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं क्योंकि मैं भी साधारण परिवार से आया हूं। पेरिस में जो करने आया हूं वो करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *