एआरटीओ, ए.ई और यातायात प्रभारी ने सौरिख तिराहे से इंदरगढ़ तिराहा तिर्वा तक सड़क का निरीक्षण किया
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। सड़क दुर्घटनाओं का कारण पता लगाने के लिए सड़क का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा रोड सेफ्टी की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एआरटीओ इज्या तिवारी व ए ई नसीम अहमद और यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने सौरिख तिराहे से कड़ा रायपुर, किसयी जगदीशपुर (नहर पुलिया), अर्जुनपुर पुलिया मढ़पुरा, अगौस, कनौली, बछज्जापुर बाजार, सरैया मोड़ तिर्वा से इंदरगढ़ तिराहा तिर्वा तक की सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से सड़क दुर्घटनाओं के बारे में चिन्हित स्थानों के आसपास जानकारी ली गई। कि किन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क की बनावट में यदि कहीं खराबी है। तो उसको दूर करने के लिए संबंधित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को नोट कराया गया। जहां पर सड़क चिन्ह की आवश्यकता या रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता है या साइनेज़ बोर्ड की आवश्यकता है। उसको नोट करा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। और बहुत जल्द चिन्हित स्थानों पर कार्य कराकर दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाएगा।