
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में 17 जुलाई से आगामी 31 जुलाई सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा।इसी क्रम में सोमवार को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रहे जिनके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्वागत की कड़ी में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु सिंह तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती सिंह द्वारा उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए गुड सेमिरटन तथा उनको दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित 23 डीलरों को सड़क सुरक्षा कार्नर तथा पौधरोपण के लिए निर्देशित किया गया।कार्यक्रम के अंत में कार्यालय परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु सिंह,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आपी सिंह,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण सिंह,यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी,क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज विमल राजन, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव,पीडब्ल्यूडी के सुनील राय,चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि मो.हम्माद खान व गुरु नानक स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।